Tuesday, 6 September 2022

छंदकार धनेश्वरी सोनी गुल अयोध्या में सम्मानित हुई





 छंदकार धनेश्वरी सोनी गुल अयोध्या में सम्मानित हुई-9 अप्रैल 2022

राम पथ गमन अयोध्या में विमोचित सुंदरकांड छत्तीसगढ़ी और हनुमान चालीसा छत्तीसगढ़ी जिसमें *छत्तीसगढ़ तुलसी सम्मान* से सम्मानित किया गया मंचासीन श्रीहरिओम पवार जाने माने कवि , राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्तल जी , बत्रा सर रायपुर से महेश सर आदि की उपस्थिति रही और क ई जिले पप्रदेश से नामी कवि की उपस्थिति रही 


No comments:

Post a Comment