Monday, 5 September 2022

छन्द के छ परिवार के साधक अउ गुरु श्री रामकुमार चंद्रवंशी के छन्द संग्रह "छन्द-झरोखा" का विमोचन व सम्मान छुरिया में सम्पन्न"





 


"छन्द के छ परिवार के साधक अउ गुरु श्री रामकुमार चंद्रवंशी के छन्द संग्रह "छन्द-झरोखा" का विमोचन व सम्मान छुरिया में सम्पन्न"



 दिनांक 17 जनवरी 2021 को छन्द के छ परिवार के साधक, गुरु श्री रामकुमार चंद्रवंशी के छन्द संग्रह "छन्द-झरोखा" का विमोचन छुरिया में सम्पन्न हुआ। पुरवाही साहित्य समिति के बैनर तले आयोजित इस समारोह की मुख्य अतिथि माननीया छन्नी साहू (विधायक, विधानसभा क्षेत्र - खुज्जी) थीं। कार्यक्रम के आरंभ में छन्द साधक व गीतकार श्री रमेश कुमार मंडावी ने नारी शक्ति को समर्पित एक मधुर गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्री रामकुमार चंद्रवंशी तथा श्री नंदकुमार साहू को सम्मानित भी किया गया। इस गरिमामयी आयोजन में सर्वश्री कुबेर सिंह साहू, प्यारेलाल देशमुख, दरवेश आनन्द, गजेंद्र हरिहारनो दीप, वीरेंद्र कुमार तिवारी वीरू, महेंद्र कुमार बघेल मधु, लखनलाल साहू, डॉ. इकबाल खान, अमृत दास साहू, शिवप्रसाद लहरे, शेरसिंह गोंड़िया, रमेश कुमार मंडावी, नंदकुमार साहू तथा पुरवाही साहित्य समिति पाटेकोहरा के पदाधिकारी व अनेक सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री ओमप्रकाश साहू अंकुर ने किया।


No comments:

Post a Comment